[
]
अफसाना खान साज वीडियो: पंजाबी सिंगर अफसाना खान लगातार खबरों में बनी हुई हैं। अफसाना सिर्फ अपनी सिंगिंग को लेकर ही नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। आपको बता दें कि इन दिनों सिंगर अपने कनाडा शोज में बिजी हैं. हालांकि इस दौरान वह अपने पति साज से दूर हैं। इसी दौरान अफसाना अपने पति साज से वीडियो कॉल के जरिए जुड़ीं। इस वीडियो को शेयर करते हुए अफसाना खान ने मोह मोह के धागे गाने को बैकग्राउंड में डाल दिया है. आप भी देखिए साज और अफसाना के इशारों में हुई रोमांटिक बातचीत…
दरअसल, इस वीडियो को अफसाना खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसे शेयर करते हुए सिंगर ने लिखा, माई लव साज मिस यू बेबी… इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे अफसाना खान इशारों-इशारों में अपने पति साज के प्रति अपने प्यार का इजहार कर रही हैं.
आपको बता दें कि अफसाना ने 19 फरवरी 2022 को अपनी पार्टनर साज से शादी की थी। साज़ पंजाब संगीत उद्योग में एक प्रसिद्ध नाम है। वह पेशे से सिंगर, म्यूजिशियन और एक्टर हैं। उनका जन्म साल 1995 में मोहाली में हुआ था।
मालूम हो कि अफसाना खान इन दिनों कनाडा में अपने कॉन्सर्ट में व्यस्त हैं। इस बीच वह सिद्धू की पसंदीदा जगह पर पहुंची और वहां मौजूद लोगों से दर्शकों को रूबरू कराया। वह लगातार अपनी तस्वीरें और वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। जिन्हें दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें कि इस कॉन्सर्ट में अफसाना खान के साथ पंजाबी सिंगर गुर सिद्धू भी परफॉर्म करने पहुंचे थे. जो अपने गाने बम ऐ और रूटीन को लेकर चर्चा में हैं.
[
]
Source link