[
]
जिया खान सुसाइड केस सूरज पंचोली: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जिया खान ने 10 साल पहले आत्महत्या कर ली थी। तब से अब तक जिया खान सुसाइड केस की गुत्थी सुलझी नहीं है. लेकिन अब खबर आ रही है कि 28 अप्रैल यानी कल सीबीआई की स्पेशल कोर्ट जिया खान सुसाइड केस में अपना आखिरी फैसला सुना सकती है. इस मामले को लेकर बॉलीवुड एक्टर और जिया के बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली का नाम काफी सामने आया है. ऐसे में यह भी कहा जा रहा है कि कल सूर्य की किस्मत का फैसला होने की संभावना है।
जिया खान सुसाइड केस में कल होगा फैसला…
मिली जानकारी के मुताबिक जिया खान सुसाइड केस को लेकर हाल ही में हुई सुनवाई में सीबीआई की विशेष अदालत के जज एएस सैयद ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनीं. इसके बाद जस्टिस सैयद ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है और वह 28 अप्रैल शुक्रवार को अपना फैसला सुना सकते हैं. आपको बता दें कि 3 जून 2013 को जिया खान ने मुंबई के जुहू स्थित अपने अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद मनोरंजन जगत में सनसनी फैल गई।
जिया की डेड बॉडी के साथ करीब 6 पेज का सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। जिसमें उनके और सूरज पंचोली के रिश्ते को लेकर कई अहम बातें लिखी गई थीं. गौरतलब है कि सूरज पंचोली हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे हैं।
इन फिल्मों में किया था जिया ने…
सुसाइड से पहले जिया खान ने बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड के कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम किया था। जिया खान ने अमिताभ बच्चन के साथ हिंदी सिनेमा की ‘निष्बद’, आमिर खान के साथ ‘गजनी’ और अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म ‘हाउसफुल’ में काम किया। हालांकि जिया की मौत के बाद सिनेमा जगत की कई हस्तियां सदमे में थीं.
[
]
Source link