धी सदा के लिए परमीश वर्मा ने लिखा स्पेशल गाना, सिखा रहे लड़कियों को जीने की कला, जानिए रिलीज डेट

[


]

परमीश वर्मा का नया गाना ‘नी कुड़िये तू’ का टीज़र आउट पंजाबी सिंगर और एक्टर परमीश वर्मा को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। उन्होंने अपने अब तक के करियर में पंजाबी इंडस्ट्री को कई हिट गाने और फिल्में दी हैं। परमीश वर्मा इन दिनों पिता बनकर खूब एन्जॉय कर रहे हैं. परमीश वर्मा अपनी बेटी सदा से बेहद प्यार करते हैं। इस बात का सबूत है कि हाल ही में सिंगर ने अपनी बेटी के नाम पर एक स्टूडियो बनाया और अब बेटी के लिए एक खास गाना लिखा है.


यह भी पढ़ें: हेमा मालिनी के हमशक्ल ने किया लोगों को कन्फ्यूज, तस्वीरें देख धोखा खा गए धर्मेंद्र

परमीश वर्मा ने ‘ने कुड़िये तू- ए लेटर टू माई डॉटर’ नाम का गाना गाया है। बता दें कि इस गाने को खुद परमीश ने लिखा है. ये गाना हमेशा के लिए ही नहीं बल्कि हर लड़की को ये सोचने पर मजबूर कर रहा है कि जिस तरह लड़कियों को समाज में कमजोर कहा जाता है, क्या वो सच में कमजोर हैं. फिलहाल परमीश वर्मा ने इस गाने का टीजर रिलीज किया है. यकीन मानिए ये टीजर हर लड़की को जिंदगी में कुछ करने के लिए प्रेरित करता है। इस वीडियो को देखें:

इसे कब जारी किया जाएगा?
बता दें कि ‘ने कुड़ी ये तू’ 23 मई को रिलीज होने जा रही है. इस गाने को परमीश वर्मा ने खासतौर पर अपनी बेटी के लिए लिखा है. इस गाने का हर बोल लड़कियों को यही संदेश दे रहा है कि तुम कमजोर नहीं हो. कमजोर समझ कर घर से भागना बंद करो। समाज की बेड़ियों को तोड़ो और अपने लिए सर्वश्रेष्ठ जीवन खोजो।

यह भी पढ़ें: लोकप्रिय दक्षिण अभिनेता सरथ बाबू का निधन, 71 साल की उम्र में ली अंतिम सांस



[


]

Source link

Leave a Comment