मिड डे मील में मिला सांप, खाने से कई बच्चों की बिगड़ी तबीयत

[


]

मिड डे मील में सांप मिला फिलहाल बिहार के अररिया जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां मिड डे मील में एक सांप मिला है. मिली जानकारी के अनुसार अररिया के फारबिसगंज स्थित अमोना उच्च विद्यालय में स्कूली बच्चों की थाली में सांप का बच्चा मिला.

बताया जा रहा है कि आज बच्चों को मिड डे मील में खिचड़ी दी गई और उसमें एक सांप था.

मिली जानकारी के अनुसार मिड-डे मील खाने से अब तक दर्जनों बच्चों की तबीयत बिगड़ चुकी है, जिन्हें इलाज के लिए फोर्ब्सगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही एसडीएम समेत कई अधिकारी मौके पर जांच के लिए पहुंचे हैं।

बता दें कि अररिया जिले के फारबिसगंज के अमन हाई स्कूल में मध्याह्न भोजन परोसने के दौरान बची प्लेट में सांप का बच्चा मिलने से हड़कंप मच गया. इस खबर का पता चलते ही पूरे स्कूल में खाना बांटने का काम बंद कर दिया गया. हालांकि, कुछ बच्चे जो पहले खाना खा चुके थे, उन्हें उल्टियां होने लगीं। कई बच्चों की तबीयत बिगड़ती देख तत्काल फोर्ब्सगंज अस्पताल भेजा गया.

[


]

Source link

Leave a Comment