लड़की को भारी पड़ा स्टंट, स्टाइल मारते ही जमीन पर गिरी… देखें वीडियो

[


]

स्टंट वायरल वीडियो: इन दिनों युवाओं में स्टंट देखने को मिल रहे हैं. इसके साथ ही ज्यादातर यंगस्टर्स इंस्टाग्राम पर स्टंट के रील वीडियो बनाकर सबका ध्यान खींचने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. ऐसे कई वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच एक लड़की का बेहद फनी वीडियो सामने आया है, जिसमें वह स्टाइल के साथ स्टंट करने की कोशिश में मुंह के बल गिरती नजर आ रही है।

दरअसल, कभी-कभी कुछ लोग स्टंट करते समय या हवाई करतब दिखाते हुए गलतियां कर बैठते हैं। साथ ही उनकी ये गलतियां उन्हें हंसी का पात्र भी बनाती हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियोज में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. जिसे देखकर यूजर्स अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पा रहे हैं. वीडियो में एक लड़की को स्पोर्ट्स बाइक के सामने हवाई स्टंट करते हुए देखा जा सकता है।

[tw]https://twitter.com/TheBest_Viral/status/1647680970043129857?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1647680970043129857%7Ctwgr%5Ef07863c05b883b8767c406ccd406fb8 _tw_con%10c10450 url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com% 2Ftrending % 2Fलड़की-देखी-गिरती-करती-कुछ-स्टंट-साथ-उसकी बाइक-2390544[/tw] < p style="ਟੈਕਸਟ-ਅਲਾਈਨ: ਜਾਇਜ਼ ਠਹਿਰਾਓ;">स्टंट के चक्कर में गिरी लड़की- वायरल वीडियो को ट्विटर पर @TheBest_Viral नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो में हाई हील्स पहने एक लड़की स्टाइल में स्पोर्ट्स बाइक पर बैठने की कोशिश करती नजर आ रही है. इसी दौरान वह एक छोटी सी गलती कर बैठता है और उसका संतुलन बिगड़ जाता है। जिससे वह अचानक जमीन पर गिर पड़ीं। जिसे देख यूजर्स की हंसी छूट गई।

यह भी पढ़ें: Punjab News: अब पंचायतों का होगा स्पेशल ऑडिट, गड़बड़ी मिलने पर विजिलेंस करेगी जांच

वीडियो देख हंस पड़े- खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को सोशल मीडिया पर एक लाख 26 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके साथ ही वीडियो पर यूजर्स लगातार अपने फनी रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, ‘इसे कहते हैं रेजर बंदर को सौंप देना.’ एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘पापा की परियां उड़ने में फंस गईं।’ एक तीसरे यूजर का कहना है कि यह ओवर स्मार्ट होने का नतीजा है। इस दौरान एक शख्स ने लड़की के सपोर्ट में कमेंट करते हुए लिखा, ‘कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती… चलते रहो’.

यह भी पढ़ें: अमृतपाल सिंह पुलिस कस्टडी : आम आदमी पार्टी के मंत्री ने अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी पर पुलिस को दी बधाई…



[


]

Source link

Leave a Comment