सिंगर शान: ईद के मौके पर पोस्ट शेयर कर ट्रोलिंग का शिकार हुए शान, सिंगर को आया गुस्सा तो ऐसे लगाई क्लास

[


]

ट्रोल्स पर शान फ्यूरियस: हिंदी सिनेमा के महान पार्श्वगायकों की बात की जाए तो उसमें गायक शान का नाम जरूर शामिल होगा. शान ने अपनी जादुई आवाज से सबका दिल जीत लिया है। इतना ही नहीं शान अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। सोशल मीडिया पर काफी बिजी रहने वाले शान ने कैप पहने और नवाज पढ़ते हुए तस्वीरें शेयर कर अपने फैन्स को ईद की बधाई दी. जिसके बाद सिंगर को काफी ट्रोल किया गया। अब इस मामले को लेकर शान ने ट्रोलर्स की क्लास लगा दी है.

ट्रोल्स पर जमकर बरसे शान…

ईद के मौके पर सिंगर शान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें वह सिर पर सफेद टोपी पहने नवाज को तिलांजलि देते नजर आ रहे हैं। शान की ये तस्वीर पुरानी है और इस फोटो के कैप्शन में शान ने सभी को ईद की बधाई दी है. लेकिन इस पोस्ट के सामने आते ही शान सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे। अपनी आलोचना को देखते हुए उसी दिन शान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें उन्होंने ट्रोल्स पर निशाना साधा था. शान ने कहा- ‘आज के समय में हर किसी की सोच आगे बढ़ रही है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनकी सोच पीछे रह जाती है.


मैं किसी को जस्टिफाई नहीं कर रहा हूं, मैं सिर्फ अपनी बात कर रहा हूं। हमारे भारत की पहचान ही है कि हम सभी त्योहार मनाएं। साथ ही हर धर्म का सम्मान करना चाहिए। ऐसा करने वाले अपना जीवन खुलकर जीते हैं। आपस में प्यार से रहो, कोई भ्रम मत फैलाओ, इससे सिर्फ नुकसान होता है और कुछ नहीं।

सोच का महत्व

अपनी बात को जारी रखते हुए शान ने कहा है कि- ‘हर धर्म का सम्मान करना व्यक्ति की सोच पर निर्भर करता है. आज हम प्रगतिशील भारत में रह रहे हैं। हमें सबके धर्म का सम्मान करना चाहिए, हम किसी भी धर्म का रूप धारण करके किसी के विरुद्ध नहीं जाते, बल्कि यह उनका मनाने का तरीका है। मैं कैसे मनाऊं त्यौहार मेरी सोच, मैं सोच बदल नहीं सकता।



[


]

Source link

Leave a Comment