सोनम बाजवा की फिल्म ‘गोडे गोदे चौ’ का ट्रेलर रिलीज, सोनम बाजवा और निर्मल ऋषि जीतेंगे दिल

[


]

गोडे गोदे चा ट्रेलर आउट अब:सोनम बाजवा की फिल्म ‘गोड़े गोदे चौ’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अगर कहा जाए कि इस फिल्म में सोनम बाजवा और निर्मल ऋषि पूरी तरह छा गए हैं तो गलत नहीं होगा। अगर आप पूरा ट्रेलर देखें तो इसमें सिर्फ निर्मल ऋषि और सोनम बाजवा हैं। तानिया कहीं दिखाई देती है। लेकिन उनका रोल अच्छा लग रहा है।

यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की लव स्टोरी में विलेन बने हेमा के पिता, हेमा के पिता करते थे दूर

ट्रेलर की बात करें तो 3 मिनट 12 सेकेंड के ट्रेलर में आप फिल्म की कहानी समझ सकते हैं. इस फिल्म की कहानी उस दौर के इर्द-गिर्द घूमती है जब महिलाओं को बारात में शामिल होने की इजाजत नहीं थी। बरात में सिर्फ पुरुष ही जाते थे। अब सोनम बाजवा और निर्मल ऋषि इस नियम को बदलने की प्लानिंग करते नजर आ रहे हैं। पूरा ट्रेलर देखें:

उल्लेखनीय है कि सोनम बाजवा अपनी दोनों फिल्मों को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में उनकी फिल्म ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ का टीजर और टाइटल ट्रैक रिलीज किया गया है। इस फिल्म में सोनम बाजवा गिप्पी ग्रेवाल के साथ रोमांस करती नजर आने वाली हैं। वहीं ‘गोडे गोदे चा’ में वह गीताज बिंदरखिया ​​के साथ एक्टिंग करती नजर आने वाली हैं.

बता दें कि सोनम बाजवा इन दिनों सुर्खियों में हैं। बैक टू बैक उनकी दो फिल्में ‘गोड़े गोदे चौ’ और ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ रिलीज होने वाली हैं। इन दोनों ही फिल्मों में वह एक अलग ही रोल में नजर आने वाले हैं। मालूम हो कि उनकी फिल्म ‘गोड़े गोदे चौ’ 26 मई को रिलीज होने जा रही है.

यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की 43वीं मैरिज एनिवर्सरी आज, ईशा देओल ने शेयर की ये क्यूट तस्वीर

[


]

Source link

Leave a Comment