सोनम बाजवा: सोनम बाजवा की फिल्म ‘गोड़े गोदे चौ’ का पोस्टर रिलीज हो गया है, एक्ट्रेस इस लुक में नजर आएंगी.

[


]

सोनम बाजवा ने शेयर किया गोद गोदे चा का पहला पोस्टर: पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा इन दिनों सुर्खियों में हैं। बैक टू बैक उनकी दो फिल्में ‘गोड़े गोदे चौ’ और ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ रिलीज होने वाली हैं। इन दोनों ही फिल्मों में वह एक अलग ही रोल में नजर आने वाले हैं। मालूम हो कि उनकी फिल्म ‘गोड़े गोदे चौ’ 26 मई को रिलीज होने जा रही है.

यह भी पढ़ें: गिप्पी ग्रेवाल के नन्हें नवाब गुरबाज सिंह ने खींचा ध्यान, क्यूटनेस से फैंस हुए पागल

अब सोनम बाजवा ने फैंस का इंतजार खत्म करते हुए फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है। बता दें कि फिल्म में सोनम बाजवा चुलबुली लड़की रानी के रोल में नजर आने वाली हैं। पोस्टर पर आप सोनम बाजवा का मस्ती भरा लुक भी देख सकते हैं. इसके साथ ही पोस्टर में सोनम के साथ एक्ट्रेस तानिया भी नजर आ रही हैं. इसके साथ ही पोस्टर में गीताज बिंद्राखियां, गुरजाज और निर्मल ऋषि को भी देखा जा सकता है. बता दें कि फिल्म 26 मई को रिलीज होने जा रही है.

उल्लेखनीय है कि सोनम बाजवा अपनी दोनों फिल्मों को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में उनकी फिल्म ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ का टीजर और टाइटल ट्रैक रिलीज किया गया है। इस फिल्म में सोनम बाजवा गिप्पी ग्रेवाल के साथ रोमांस करती नजर आने वाली हैं। वहीं ‘गोडे गोदे चा’ में वह गीताज बिंदरखिया ​​के साथ एक्टिंग करती नजर आने वाली हैं.

यह भी पढ़ें: सिंगर से रियलिटी शो जज बने इंदरजीत निक्कू की लग गई लॉटरी, देखें ये वीडियो

[


]

Source link

Leave a Comment