Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ-निम्रत खैरा के फैन्स के लिए खुशखबरी, भारत में रिलीज हुई ‘जोड़ी’

Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ-निम्रत खैरा के फैन्स के लिए खुशखबरी, भारत में रिलीज हुई 'जोड़ी'

[


]

अमेलिया पंजाबी की रिपोर्ट

डुओ फिल्म भारत में रिलीज: दिलजीत दोसांझ-निम्रत खैरा के फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दोनों की फिल्म ‘जोड़ी’ आखिरकार भारत में रिलीज हो गई है। मूवी टिकट अब ऑनलाइन भी बुक किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘पठान’ ने रचा इतिहास, आज बांग्लादेश में रिलीज

इस बात की जानकारी फिल्म के लीड एक्टर दिलजीत दोसांझ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है. उन्होंने कहा, ‘पहले कुछ दिक्कतों की वजह से फिल्म ‘जोड़ी’ के मॉर्निंग शोज सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पाते थे. लेकिन अब यह समस्या दूर हो गई है। हमें यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि अब आप बहुत जल्द फिल्म ‘जोड़ी’ के लिए अपने टिकट बुक कर सकते हैं। जोड़ी फिल्म देखने के लिए अपने नजदीकी सिनेमाघरों में पहुंचें। देखें दिलजीत की यह पोस्ट:

जाहिर है, चमकील के जीवन पर फिल्म बनाने का कॉपीराइट अधिकार उनके परिवार के पास है। इसके चलते दिलजीत दोसांझ-परिणीति चोपड़ा स्टारर ‘चमकीला’ की बायोपिक की रिलीज भी रुकी हुई है. इसी वजह से फिल्म ‘जोड़ी’ भी ब्लॉक हो गई थी। क्योंकि इस फिल्म की पूरी कहानी चमकिला-अमरजोत की प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है। कोर्ट ने दिलजीत की दोनों फिल्मों की रिलीज पर रोक लगा दी थी। लेकिन अब ‘जोड़ी’ फिल्म आखिरकार भारत में भी रिलीज हो गई है। आप बुक माय शो पर भी इस फिल्म का टिकट बुक कर सकते हैं। इसे लेकर निम्रत खैरा ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर खुशी जाहिर की है। उन्होंने फैन्स से बुक माय शो में जाकर टिकट बुक करने की अपील की है।

बता दें कि दिलजीत-निमरत की इस फिल्म के रिलीज होने का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म के ट्रेलर में दर्शकों को दिलजीत और निम्मो की लव केमिस्ट्री काफी पसंद आई थी.

यह भी पढ़ें: अनुष्का-विराट की तस्वीर पर फैन का कमेंट हुआ वायरल, कहा- ‘थोड़ा सा मुस्कुरा लो, इतना ‘सीरियस’ क्यों…’

[


]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.