Janmashtami Vrat  2022 MEIN KYA  KHAYE : जन्‍माष्‍टमी के  व्रत में क्या खाना चाइये 

Janmashtami Vrat 2022: व्रत में क्या खाये क्या नहीं इस कन्फूजन को दूर करते हैं | 

हिन्दू धर्म में जन्‍माष्‍टमी का व्रत कुछ लोग निर्जला यानी बिना जल के फलाहार कर लेते हैं

जन्‍माष्‍टमी के दिन लगभग सभी घरों में कान्हा जी का भोग लगाने के लिए 56 भोग का पकवान भी बनाते हैं

ऊर्जा और इम्‍यून सिस्‍टम के लिए  बादाम और अखरोटखा सकते हैं 

इसके अलावा आप केला, सेब और अमरूद का भी सेवन कर सकते हैं।

व्रत रखने वाले शाम के वक्‍त साबूदाने की खिचड़ी या फिर कुट्टू के आटे की पूरी बनाकर खा सकते है

व्रत पूर्ण होने के बाद जब पारण करते समय आपको अचानक से बहुत भारी भोजन नहीं करना चाहिए। 

व्रत की पूरी जानकारी के लिए यह पढ़े